About Us

सन 2008 में स्थापित RNTT COLLEGE विशिष्टताओं के कारण शिक्षक शिक्षा संस्थाओं में अपनी अलग पहचान रखता है | सभी प्रकार की प्रयोगशालाओं से सुसज्जित इस महाविद्यालय में BSTC पाठ्यक्रम संचालित है | इस संस्था का लक्ष्य व उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को न केवल सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करना है बल्कि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर समाज को श्रेष्ठ शिक्षक प्रदान करना है | विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सह- शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है | इसमें वाद -विवाद, कविता – पाठ, रंगोली, पत्र – वाचन, भाषण, नारे – लेखन, स्वच्छता – अभियान, सौन्दर्यीकरण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | महाविद्यालय की उपर्युक्त सभी सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट विचारको, राजनेताओं, अधिकारियों का सानिध्य विद्यार्थियों को प्राप्त करवाया जाता है, जिससे वे उनके उत्कृष्ट विचारों एवं महिमा से लाभान्वित होकर ज्ञान वृद्धि कर सके | महाविद्यालय अपने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है |